Viral Video: तेज प्रताप यादव के साथ सालों तक साए की तरह रहने वाले अविनाश उर्फ सौरभ ने सनसनीखेज आरोज लगाए हैं. सौरभ का कहना है कि उन्हें तेज प्रताप के सरकारी बंगले में बंद करके बेरहमी से पीटा गया. न सिर्फ कपड़े उतरवाए एक वीडियो भी बनाया गया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया.
सौरभ का कहना है कि उनका मोबाइल भी छीन लिया गया और तेज प्रताप के साथ रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर उन पर हमला किया, जिससे उनका कपड़े भी फट गए. बता दें कि सौरभ कई सालों से तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाते थे. उन्होंने महुआ विधानसभा चुनाव के दौरान उनके लिए जमकर प्रचार भी किया था.