Home > वीडियो > Tanya Mittal से मिलने आए भाई Amritesh,बताई अपनी ‘पोजीशन’और फेकीं लम्बी-लम्बी! क्या हो जाएंगी एक्सपोज?

Tanya Mittal से मिलने आए भाई Amritesh,बताई अपनी ‘पोजीशन’और फेकीं लम्बी-लम्बी! क्या हो जाएंगी एक्सपोज?

Bigg Boss19: तान्या मित्तल (Tanya Mittal ) से मिलने पहुंचे उनके भाई अमितेश मित्तल  (Amitesh Mittal) ने अपनी मस्ती भरी ‘गप्पें’ और मजेदार बातें अपनी पोजीशन से ही फेंक डालीं, इस दौरान माहौल में हँसी और हलचल का पूरा तड़का रहा.

By: Nandani shukla | Published: November 20, 2025 9:16:10 PM IST

Bigg Boss19: तान्या मित्तल (Tanya Mittal ) से मिलने पहुंचे उनके भाई अमितेश मित्तल  (Amitesh Mittal) ने अपनी मस्ती भरी ‘गप्पें’ और मजेदार बातें अपनी पोजीशन से ही फेंक डालीं, इस दौरान माहौल में हँसी और हलचल का पूरा तड़का रहा, फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाने लगे कि क्या तान्या  इस मस्ती में एक्सपोज हो जाएंगी, तान्या और अमितेश की केमिस्ट्री और उनकी हल्की-फुल्की नोक-झोंक इस वीडियो को वायरल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.

संबंधित खबरें

Advertisement