Home > वीडियो > बदन है या मलाई? क्या आप भी नहीं जानते थे Tamannaah Bhatia के Fairness का असली राज!

बदन है या मलाई? क्या आप भी नहीं जानते थे Tamannaah Bhatia के Fairness का असली राज!

Tamannaah Bhatia : तमन्नाह भटिआ (Tamannaah Bhatia) का ग्लोइंग (Glowing) और फेयर (Fair) लुक सोशल मीडिया पर वायरल ही रहता है, फैंस उनके इस ग्लैमरस और फ्लॉलेस (flawless) अंदाज पर मजेदार और फनी कमेंटस कर रहे हैं, उनकी नेचुरल फेयरनेस (natural fairness) उनके माता-पिता से आई है और जेनेटिक्स (genetics) ने इसे और भी शानदार बनाया है, इंटरनेट पर उनके इस लुक ने चर्चा और हलचल दोनों मचा रखी है.

By: Sumaira Khan | Published: September 20, 2025 7:20:09 PM IST

Tamannaah Bhatia : तमन्नाह भटिआ (Tamannaah Bhatia) के हॉट और ग्लोइंग लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है, फैंस अक्सर पूछते हैं की इतनी फेयरनेस (fairness) का राज क्या है? असल में, उनकी फेयरनेस (fairness) उनके माता-पिता से आई है और जेनेटिक्स (genetics) ही उन्हें इतना फ्लॉलेस (flawless) और ग्लोइंग (glowing) बनाया है, उनका यह प्राकृतिक ग्लो और आकर्षक लुक इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन रहता है, वीडियो और तस्वीरों ने फैंस को उनकी सुंदरता और चार्म (charm) पर मजेदार और फ्लिर्टी कमेंटस करने पर मजबूर कर दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement