301
swara Bhasker weight gain video: स्वरा भास्कर (swara Bhasker) अपनी बातों को कभी भी कम नहीं करतीं, खासकर जब बात खुद की और अपने परिवार की हो. स्वरा भास्कर (swara Bhasker) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेड कर रही है. हाल ही में स्वरा भास्कर को फैंस काफी ट्रोल कर रहे है. इसी बात को लेकर स्वरा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें में वो यह बताते नजर आ रही है कि किस तरह उनकी वजन को लेकर उनको ट्रोल कर रहे थे.