Home > वीडियो > Sunny Leone ने अपने पास्ट को लेकर कही यह बात! फैंस ने बोला 100 चूहें खाके बिल्ली हज को चली….

Sunny Leone ने अपने पास्ट को लेकर कही यह बात! फैंस ने बोला 100 चूहें खाके बिल्ली हज को चली….

Sunny Leone : सनी लियोनी सनी लियोनी (Sunny Leone) हाल ही में खूबसूरत और ग्लैमरस लुक में प्राइम लाइव शो (Prime Live Show) पर दिखीं, जहा उन्होंने अपने अतीत को लेकर बात करी, सोशल मीडिया पर उनके लुक और फैंस की प्रतिक्रियाओं ने खूब चर्चा मचाई, जिसमें मजेदार, हल्के-फुल्के और तारीफ वाले रिएक्शन शामिल हैं.

By: Sumaira Khan | Published: September 24, 2025 9:49:03 AM IST

Sunny Leone : सनी लियोनी (Sunny Leone) हाल ही में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक में एक प्राइम लाइव शो (Prime Live Show) पर दिखीं जहा उन्होंने अपने पास्ट को लेकर बात करी, एक्स पोर्न स्टार (Ex Porn Star) रह चुकी सनी को कभी ना कभी उनके पास्ट पर बातें सुनने को मिलती ही रहती है.

कुछ फैंस ने उनके अतीत को लेकर ताने मारने शुरू कर दिए, कई लोगों ने कहा कि अब सनी (Sunny) सुधर गई हैं, लेकिन उनके पुराने काम को लेकर सवाल उठाए गए, वहीं कुछ ने इसे सकारात्मक बदलाव माना और उनकी तारीफ भी की, सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार और हल्के-फुल्के रिएक्शन दिए, जिससे इस लुक और उनकी कही हुई बात पर चर्चा मची हुई है.

संबंधित खबरें

Advertisement