Sunil Grover Playing Piano: कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने एक बार फिर अपने अनोखे टैलेंट से फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है, इस बार उन्होंने पियानो को ही बीन बना डाला और उस पर ऐसी ‘सपेरा धुन’ छेड़ दी कि सुनने वालों की हंसी छूट गई, वीडियो में सुनील ग्रोवर पूरी तन्मयता के साथ पियानो बजाते नजर आते हैं, लेकिन धुन सुनते ही माहौल पूरी तरह मजेदार हो जाता है, फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि “अब तो लगता है इच्छाधारी नाग ही आकर मानेगा,” तो कोई कह रहा है कि “सपेरा भी शर्मा जाए ऐसी परफॉर्मेंस है” सुनील का एक्सप्रेशन, टाइमिंग और म्यूजिक के साथ किया गया कॉमिक ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहा है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर साबित हो गया है कि सुनील ग्रोवर बिना बोले भी लोगों को हंसा सकते हैं, उनकी यह परफॉर्मेंस न सिर्फ क्रिएटिविटी दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि कॉमेडी हर चीज में ढूंढी जा सकती है—चाहे वो पियानो ही क्यों न हो.
0