Home > वीडियो > Sunanda Sharma ने फैन को लगाया ऐसे गले, वीडियो देख लोग बोले- काश! ये नसीब हमारा होता!

Sunanda Sharma ने फैन को लगाया ऐसे गले, वीडियो देख लोग बोले- काश! ये नसीब हमारा होता!

Sunanda Sharma Fan Video: पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा का अपने एक मेल फैन को स्टेज पर बेहद प्यार से गले लगाने का वीडियो वायरल हो गया है, इस गर्मजोशी भरे 'हग' को देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई फैन की किस्मत की तारीफ कर रहा है, लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सिंगर ने उसे ऐसे गले लगाया जैसे वह उसका 'असली बॉयफ्रेंड' हो, और इस पल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 12, 2025 12:33:22 PM IST

Sunanda Sharma Fan Video: पंजाबी म्यूजिक क्वीन सुनंदा शर्मा ने हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट में फैंस के दिलों को जीत लिया, जब एक फैन खुशी से झूमता हुआ स्टेज पर आया, तो सुनंदा ने बिना किसी हिचकिचाहट के उसे इतनी गर्मजोशी से गले लगाया कि यह पल तुरंत कैमरे में कैद होकर वायरल हो गया, यह हग सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि इसमें गजब का अपनापन था, ठीक वैसा ही जैसा दो करीबी दोस्तों या ‘असली लव बर्ड्स’ के बीच होता है.

 सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं कि फैन की किस्मत बहुत शानदार है, और इस मोमेंट को ‘बॉयफ्रेंड हग’ का नाम दे रहे हैं, सुनंदा की यह सादगी और फैंस के प्रति उनका प्यार ही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है, यह वीडियो साबित करता है कि सुनंदा शर्मा अपने प्रशंसकों को कितना महत्त्व देती हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement