Home > वीडियो > ‘कंटेंट के लिए कुछ भी!’ वल्गर डांस पर Sofia Ansari को पड़ी गालियां, लोगों ने कहा – यह भी क्यों पहन रखा है?

‘कंटेंट के लिए कुछ भी!’ वल्गर डांस पर Sofia Ansari को पड़ी गालियां, लोगों ने कहा – यह भी क्यों पहन रखा है?

Sofia Ansari Vulgar Video: सोफिया अंसारी ने एक अत्यधिक रिवीलिंग ड्रेस पहनकर वल्गर डांस स्टेप्स के साथ एक नया वीडियो पोस्ट किया है, इस अश्लील कंटेंट के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, जहां यूजर्स उनके कपड़ों के चयन पर सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि जब इतना दिखाना ही था तो यह ड्रेस भी क्यों पहनी?

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 1:31:23 PM IST

Sofia Ansari Vulgar Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफिया अंसारी एक बार फिर अपने नए वीडियो को लेकर विवादों में हैं, इस बार उन्होंने बेहद आपत्तिजनक (वल्गर) हरकतें और डांस स्टेप्स किए हैं, जिसके लिए उन्होंने बहुत ही ‘गंदी’ और रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई थी, उनके इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे हैं, ट्रोलर्स ने उनके बोल्ड डांस और कपड़ों के चयन की कड़ी आलोचना की है, कई यूजर्स ने तो यहां तक टिप्पणी की कि जब कपड़े इतने छोटे और रिवीलिंग हैं, तो यह भी क्यों पहन रखा है? सोफिया अंसारी के इस वल्गर वीडियो को अश्लीलता की हद बताते हुए, लोग इसे तुरंत हटाने और उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, इस विवादित कंटेंट के कारण वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement