Home > वीडियो > फैशन का ताबड़तोड़ ओवरडोज: Sherlyn Chopra ने फैशन को भी कर दिया पागल, लड़के भी बोल पड़े – अब तो बस कर बहन!

फैशन का ताबड़तोड़ ओवरडोज: Sherlyn Chopra ने फैशन को भी कर दिया पागल, लड़के भी बोल पड़े – अब तो बस कर बहन!

Sherlyn Chopra : शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का फैशन दिन-ब-दिन ओवर होता जा रहा है, लोग गुस्से में हैं और मजाक कर रहे हैं की करें तो कुछ भी करें, मर्जी वही चलेगी, उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और रोस्ट होने का कारण बन रहा है, शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) बेखौफ हैं और अपनी हरकतों में किसी की परवाह नहीं करतीं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 23, 2025 8:52:47 AM IST

Sherlyn Chopra : सोशल मीडिया की चर्चित शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का फैशन दिन-ब-दिन हद से ज्यादा बोल्ड और ओवर हो रहा है, लोग उन्हें देखकर गुस्से में हैं, कुछ फैंस मजाक में कहते हैं की करें तो कुछ भी करें Sharlyn की मर्जी वही चलेगी, उनका यह स्टाइल इंटरनेट पर ट्रोलिंग और हदों की बौछार लाता है.

सोशल मीडिया पर उनकी हरकतों से लोग हंसते-हंसते पगल हो रहे हैं, लेकिन शर्लिन (Sherlyn) अपने स्टाइल के मामले में हमेशा बेखौफ और बेपरवाह रहती हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement