Home > वीडियो > Dog ने किया Lip-Lock! Sherlyn Chopra की ‘घिनौनी हरकत’ ने सोशल मीडिया पर मचाया बखेड़ा, पब्लिक बोली- Sanitizer कहां है?

Dog ने किया Lip-Lock! Sherlyn Chopra की ‘घिनौनी हरकत’ ने सोशल मीडिया पर मचाया बखेड़ा, पब्लिक बोली- Sanitizer कहां है?

Sherlyn Chopra: एक्ट्रेस शेरलीन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपने एक अजीब (Weird) और तेजी से वायरल हो रहे वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसमें एक कुत्ते (Dog) को उनके होंठ चाटते हुए देखा जा सकता है, उनकी यह 'अजीबोगरीब' हरकत लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर इस घिनौने (Cringe) मोमेंट को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: October 22, 2025 8:03:21 AM IST

Sherlyn Chopra: हाल ही में सोशल मीडिया पर शेरलीन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का एक बेहद अजीबोगरीब (Weird) और घिनौना (Cringe) वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी लोग हैरान हैं, इस वायरल क्लिप में, शेरलीन (Sherlyn) एक कुत्ते (Dog) को अपने होंठों पर प्यार से चाटने (Lick) की अनुमति देती हुई दिख रही हैं, उनकी इस हरकत पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया है और लोग एक्ट्रेस की सफाई का इंतजार कर रहे हैं, उजर्स इसे ‘एनिमल लव’ नहीं, बल्कि ‘घिनौनी हरकत’ बता रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement