147
Kajal Totka: काजल का प्रयोग अधिकतर श्रृंगार के लिए किया जाता है, लेकिन यह हमें बुरी नजर से भी बचाता है. बता दें कि शनि की साढ़ेसाती हो या ढैया, काजल का यह टोटका आपको शनि के प्रकोप से भी बचा सकता है. शनि की दृष्टि (Shani sadesati) से बचचे के लिए काजल लें, उससे नजर उतारें और फिर उसे घर के बाहर गाड़ दें, ऐसा करने से आपकी परेशानियां दूर होने लगेंगी.