Home > वीडियो > Lucky Bride! दिल्ली की रॉयल वेडिंग में SRK ने किया ऐसा जेस्चर, फैंस ने कहा – इसे कहते हैं, सोने से लिखी हुई किस्मत?

Lucky Bride! दिल्ली की रॉयल वेडिंग में SRK ने किया ऐसा जेस्चर, फैंस ने कहा – इसे कहते हैं, सोने से लिखी हुई किस्मत?

Luckiest Bride: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार, शाहरुख खान और सलमान खान, हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल शादी में एक साथ शामिल हुए, इस दौरान दोनों की मौजूदगी ने शादी की ‘महफिल लूट ली और सबसे अधिक चर्चा उस वीडियो की हुई जिसमें शाहरुख खान दूल्हे के बजाय खुद दुल्हन का हाथ थामकर उन्हें उनकी सीट पर सम्मानपूर्वक बिठा रहे थे.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 22, 2025 8:32:43 AM IST

Luckiest Bride: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान (SRK) और सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में नई दिल्ली में हुई एक भव्य रॉयल वेडिंग में शिरकत की, इस शादी से कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें शाहरुख खान को दुल्हन का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाते हुए देखा गया, जबकि एक दूसरी वीडियो में दोनों सुपरस्टार्स ‘ओ ओ जाने जाना’ गाने पर साथ डांस करते नजर आए, SRK के जेंटलमैन व्यवहार और सलमान के साथ उनकी दोस्ती देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब कमेंट किए कि दुल्हन कितनी भाग्यशाली है कि SRK ने खुद उनका हाथ पकड़ा. 

संबंधित खबरें

Advertisement