Home > वीडियो > Shadab Jakati को लेकर ईरम का बड़ा बयान, सभी आरोपों को बताया झूठा!

Shadab Jakati को लेकर ईरम का बड़ा बयान, सभी आरोपों को बताया झूठा!

Shadab Jakati Controversy: वायरल ‘10 रुपये का बिस्कुट’ विवाद पर ईरम ने तोड़ी चुप्पी, ईरम ने कहा कि शादाब जकाती निर्दोष हैं और वह बच्चों की परवरिश के लिए अपनी मर्जी से एक्टिंग करती हैं, उन्होंने यह भी दावा किया कि खुर्शीद ने उन्हें तलाक दे दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: January 4, 2026 7:25:30 AM IST

Shadab Jakati Controversy: 10 रुपये का बिस्कुट’ वीडियो से जुड़ी ऑनस्क्रीन बीबी ईरम ने अपने शौहर खुर्शीद द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है, ईरम ने कहा कि इस पूरे मामले में शादाब जकाती का कोई दोष नहीं है और वह अपनी बेटी समेत चार बच्चों की परवरिश के लिए एक्टिंग करती हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement