Home > वीडियो > Shabana Azmi Birthday: जावेद और शबाना के ‘स्वीट डांस’ के आगे फीके पड़े बॉलीवुड के यंग कपल्स!

Shabana Azmi Birthday: जावेद और शबाना के ‘स्वीट डांस’ के आगे फीके पड़े बॉलीवुड के यंग कपल्स!

शबाना आजमी के जन्मदिन पर जावेद अख्तर संग उनके रोमांटिक डांस ने सबका ध्यान खींचा, इस शानदार पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत कर माहौल को खुशनुमा बनाया, सोशल मीडिया पर इस कपल की बॉन्डिंग और खुशी की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 1, 2026 12:46:37 PM IST

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के जन्मदिन पर उनके पति जावेद अख्तर के साथ एक बेहद प्यारा डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है, इस खास मौके पर आयोजित शानदार पार्टी में बॉलीवुड के कई नामी सितारे और करीबी दोस्त शामिल हुए, जिससे शाम और भी रंगीन हो गई, फैंस को दोनों का यह रोमांटिक अंदाज और सादगी भरा जश्न बेहद पसंद आ रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

संबंधित खबरें

Advertisement