1.1K
Afghani Bhabhi Dance: भाभी का ‘अफगानी जादू’ सोशल मीडिया पर ऐसा चला कि देखने वाले दीवाने हो उठे, वीडियो में भाभी ने अफगानी स्टाइल में इतने सेक्सी ठुमके लगाए कि लोग कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आए, तेज म्यूजिक, दिलकश एक्सप्रेशन और दमदार डांस मूव्स ने माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया, कहा जा रहा है कि उनके डांस की धमक पड़ोस तक पहुंच गई और वहां बवाल भी मच गया, भाभी का ये ग्लैमरस अंदाज रातोंरात वायरल हो गया और अब लोग इसे सबसे बोल्ड डांस वीडियो बता रहे हैं.