Satish Shah Death: मशहूर टीवी और बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का 74 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया है, अभिनेता का देहांत किडनी फेलियर के चलते हुआ, जिसकी पुष्टि फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashok Pandey) ने सोशल मीडिया पर की, सतीश शाह भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते थे, उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि कल्ट कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai) में इंद्रावदन साराभाई के किरदार से मिली.
इस शो में रत्ना पाठक शाह के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इसके अलावा, उन्होंने ‘ये जो है जिंदगी’ जैसे शुरुआती भारतीय सिटकॉम और ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी यादगार भूमिकाएं निभाईं, उनका जाना भारतीय मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी और अपूरणीय क्षति है.