Home > वीडियो > Sargun Mehta: देखते ही दिल आ जाए ! सरगुन मेहता ने पिंक लहंगे में बिखेरा हुस्न का जलवा, किलर अदाओं से स्टेज पर लगाई आग!

Sargun Mehta: देखते ही दिल आ जाए ! सरगुन मेहता ने पिंक लहंगे में बिखेरा हुस्न का जलवा, किलर अदाओं से स्टेज पर लगाई आग!

सरगुन मेहता के स्टाइल और ग्लैमर( Glamour Queen) की भी क्वीन हैं, पिंक लहंगे में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी — जैसे ही उन्होंने स्टेज पर एंट्री की, हर नजर बस उन्हीं पर टिक गई, उनकी किलर अदाएं, दिलकश मुस्कान और कॉन्फिडेंस से भरे अंदाज ने स्टेज पर आग लगा दी.

By: Nandani shukla | Published: October 22, 2025 10:17:24 PM IST

Sargun Mehta Beautiful Lehnga: सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री (Best Actress) ही नहीं, बल्कि स्टाइल और ग्लैमर( Glamour Queen) की भी क्वीन हैं, पिंक लहंगे में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी — जैसे ही उन्होंने स्टेज पर एंट्री की, हर नजर बस उन्हीं पर टिक गई, उनकी किलर अदाएं, दिलकश मुस्कान और कॉन्फिडेंस से भरे अंदाज ने स्टेज पर आग लगा दी, फैन्स तो उनके इस लुक को देखकर कह उठे — देखते ही दिल आ जाए.

संबंधित खबरें

Advertisement