Home > वीडियो > क्या आपने देखी Sapna की ये नई झलक? सूट-सलवार छोड़ मॉडर्न आउटफिट में उतरीं हरियाणा की रानी!

क्या आपने देखी Sapna की ये नई झलक? सूट-सलवार छोड़ मॉडर्न आउटफिट में उतरीं हरियाणा की रानी!

सपना चौधरी अपने लेटेस्ट कैजुअल और मॉडर्न लुक की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं, देसी अंदाज को पीछे छोड़ उनका यह नया ग्लैमरस अवतार फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है.

By: Aksha Choudhary | Published: January 30, 2026 9:10:42 PM IST

Sapna Choudhary New Look: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों अपने लुक्स के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट कर रही हैं, हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह बेहद कैजुअल और मॉडर्न अंदाज में नजर आ रही हैं, जहां लोग उन्हें हमेशा भारी कढ़ाई वाले सूट में देखने के आदी थे, वहीं अब उनका यह ‘वेस्टर्न और क्लासी’ ट्रांसफॉर्मेशन सबको हैरान कर रहा है, कभी जीन्स और ट्रेंडी टॉप, तो कभी स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट में सपना अपनी अदाओं से फैंस को बेकाबू कर रही हैं, उनकी मुस्कान और इस नए स्टाइल को देख लोग कह रहे हैं— सपना ने तो अब दिलों पर राज करने का नया तरीका ढूंढ लिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement