Home > वीडियो > लाइव शो पर Sapna Choudhary ने कर डाली ऐसी हरकत, फैंस बोले – पैसा आए तो आए मगर तमीज कभी ना आए!

लाइव शो पर Sapna Choudhary ने कर डाली ऐसी हरकत, फैंस बोले – पैसा आए तो आए मगर तमीज कभी ना आए!

Sapna Choudhary : सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ताजा स्टेज शो उनके बोल्ड और अतरंगी डांस स्टेप्स के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, फैंस ने वीडियो को बकवास बताते हुए तंज कसा कि पैसा तो आ जाएगा, लेकिन मैडम को तहजीब कब आएगी?

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 18, 2025 11:59:19 AM IST

Sapna Choudhary :  सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ताजा स्टेज शो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है, उनके बोल्ड और अजीबो-गरीब डांस स्टेप्स ने जहां कुछ दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं कई फैंस ने इसे बेहूदा बताते हुए ट्रोल कर दिया, कमेंट सेक्शन में लोग लिख रहे हैं कि पैसा तो आता रहेगा लेकिन तहजीब नाम की चीज अब भी गायब है, इस वीडियो पर मीम्स, मजेदार प्रतिक्रियाएं और रोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे यह क्लिप और भी वायरल हो गई है. 

संबंधित खबरें

Advertisement