Home > वीडियो > 90 साल के ‘रोमांटिक दादा’ ने तवे पर बिखेरा प्यार, दादी को देख बोले- “अभी जलवा बाकी है!

90 साल के ‘रोमांटिक दादा’ ने तवे पर बिखेरा प्यार, दादी को देख बोले- “अभी जलवा बाकी है!

Old Age Love: सोशल मीडिया पर 90 साल के ‘रोमांटिक दादा’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दादा तवे पर खाना बनाते हुए दादी को बड़े ही प्यारे और रोमांटिक अंदाज में कहते हैं— “अभी जलवा बाकी है.

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 4:19:50 PM IST

Old Age Love: सोशल मीडिया पर 90 साल के ‘रोमांटिक दादा’ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दादा तवे पर खाना बनाते हुए दादी को बड़े ही प्यारे और रोमांटिक अंदाज में कहते हैं— “अभी जलवा बाकी है!” उनके इस मजाकिया अंदाज, क्यूट बॉन्डिंग और अनोखी लव स्टोरी ने इंटरनेट का दिल जीत लिया, उम्र चाहे कितनी भी हो, प्यार और केयर कभी कम नहीं होती—दादा-दादी ने इसे फिर साबित कर दिया, लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री पर फिदा हो गए.

संबंधित खबरें

Advertisement