375
Bigg Boss 19: रोहित शेट्टी की एंट्री ने गेम को और भी रोमांचक बना दिया है, हाल ही में उन्होंने फरहाना भट को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी एक्टिंग और रणनीति पर अपनी राय रखी, वहीं तान्या मित्तल को भी कड़ी क्लास ली, उनके द्वारा दिए गए इस फैसलो ने घर के माहौल को और टेंशन भरा बना दिया है, अब दर्शक उत्सुक हैं कि इस हाईवोल्टेज गेम में कौन अपनी चालाकी और रणनीति से बेनकाब होगा और कौन रोहित शेट्टी की नाराजगी से बच पाएगा.