321
Rise and Fall Show: अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल (Rise and Fall) में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस शो में पवन सिंह की केमस्ट्री आकृति नेगी (akriti negi ) के साथ देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और आकृति नेगी की आपस में अच्छी ट्यूनिंग बन रही है. दोनों को साथ देखकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन वहीं शो में पवन सिंह हर किसी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है.