313
Queen Of Bollywood: बॉलीवुड की महारानी रेखा (Rekha) ने एक बार फिर अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया, सलाम-ए-इश्क की धुन पर जब उन्होंने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अपने दिलकश अदाओं के साथ डांस किया, तो पूरा मंच तालियों की गूंज से भर उठा, उनकी मुस्कान, नजाकत और क्लासिक अंदाज ने दर्शकों को पुराने जमाने की याद दिला दी.