Your browser doesn't support HTML5 video.
अवॉर्ड शो की रात तब यादगार बन गई जब सदाबहार दिवा रेखा(Rekha) ने सिल्क की रॉयल साड़ी पहनकर मंच पर किया ऐसा दिलकश डांस कि पूरा माहौल सिहर उठा जैसे ही ‘परदेसीया’(Pardesiya) गाना बजा, रेखा जी ने अपनी अदाओं, नज़ाकत और रॉयल ठुमकों से स्टेज को जादूगरी का दरबार बना दिया, उनके हर स्टेप में क्लास था, हर मुस्कान में थी अदां और हर अदां में छिपा था सालों का स्टारडम.

