232
Fat Burner Tips : जीरो खर्च में अगर आपको बेली फैट घटाना (belly fat) है जो सबसे आसान तरीका है अदरक और शहद का मेल. इसका उपाय करने से आपके पेट में चर्बी है वो तुरंत गायब हो जाएगा. आपको करना है सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं. यह न केवल पेट की चर्बी घटाता है बल्कि मेटाबॉलिज्म भी तेज करता है. इसको अगर नियमित रूप से करें तो आपको काफी हल्का महसूस होगा और धीरे-धीरे अपकी बेली फैट गायब हो जाएंगी.