Home > वीडियो > पहाड़ों को चीरती जंप: आइसलैंड की ढलानों पर रेड बुल ने लिखा स्कीइंग का नया रिकॉर्ड!

पहाड़ों को चीरती जंप: आइसलैंड की ढलानों पर रेड बुल ने लिखा स्कीइंग का नया रिकॉर्ड!

रेड बुल ने ओलंपिक और वर्ल्ड कप की सीमाओं को पीछे छोड़ते हुए स्की जंपिंग का एक नया वैश्विक रिकॉर्ड स्थापित किया है, र्योयू कोबायाशी ने आइसलैंड की बर्फीली ढलानों पर बिना किसी नियम के, केवल दूरी पर ध्यान केंद्रित कर एक विशाल जंप लगाई, यह प्रोजेक्ट दर्शाता है कि सटीक इंजीनियरिंग और अडिग साहस के साथ स्की जंपिंग की पारंपरिक सीमाओं को कैसे खत्म किया जा सकता है.

By: Sumaira Khan | Published: January 13, 2026 12:58:50 PM IST

रेड बुल ने स्की जंपिंग की दुनिया में वो कर दिखाया है जो आज तक असंभव माना जाता था, ओलंपिक पदक विजेता र्योयू कोबायाशी ने आइसलैंड के अकुरेरी पहाड़ों में एक विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैक से उड़ान भरकर स्की फ्लाइंग के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, यह मिशन किसी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं था, बल्कि इंसान और इंजीनियरिंग की सीमाओं को परखने की एक साहसिक कोशिश थी, जहां केवल और केवल ‘दूरी’ ही एकमात्र लक्ष्य था. 

संबंधित खबरें

Advertisement