Home > वीडियो > 15 साल बाद अपने ही गाने पर डांस कर लूट ली लाइमलाइट! ‘Dekhta Hai Tu Kya’ सोंग पर Rakhi Sawant ने फिर लगाए ठुमके…

15 साल बाद अपने ही गाने पर डांस कर लूट ली लाइमलाइट! ‘Dekhta Hai Tu Kya’ सोंग पर Rakhi Sawant ने फिर लगाए ठुमके…

Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने अपने ही पुराने और जबरदस्त मशहूर गाने 'Dekhta Hai Tu Kya' पर डांस करके एक तूफानी 'Comeback' किया है, उनके 15 साल बाद के इस धमाकेदार परफॉर्मेंस में पुरानी वाली राखी की ऊर्जा और मजेदार अंदाज साफ दिखा, जिसने सोशल मीडिया पर 'कहर' मचा दिया है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 8, 2025 11:51:22 AM IST

Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट की दुनिया की क्वीन, राखी सावंत, एक बार फिर अपने पुराने अवतार में लौटी हैं! उन्होंने अपने आइकॉनिक और सुपरहिट गाने ‘Dekhta Hai Tu Kya’ पर 15 साल बाद ऐसा तूफानी डांस किया कि फैंस को उनकी ‘पुरानी वाली आग’ याद आ गई, राखी सावंत ने अपने इस ‘कहर’ परफॉर्मेंस से साबित कर दिया कि असली एंटरटेनमेंट क्वीन वही हैं, उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस मजेदार और नॉस्टैल्जिक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement