138
Viral Udaipur Wedding Cake: नेत्रा (Netra) और वामसी (Vamsi) ने अपने खास मौके को यादगार बनाने के लिए ऐसा भव्य व्हाइट ब्यूटी केक तैयार करवाया कि देखने वाले दंग रह गए, राजस्थान के शानदार किलों से प्रेरित यह फोर्ट-थीम केक किसी वास्तुकला के अद्भुत नमूने से कम नहीं लगता, इसकी ऊंचाई , बारीक नक्काशी और रॉयल डिजाइन देखकर लोग सच में हैरान रह गए कि यह केक है या कोई महल, सोशल मीडिया पर इसे ‘दुनिया का सबसे बड़ा व्हाइट ब्यूटी केक’ बताया जा रहा है, और इसकी भव्यता ने फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरी है.