13
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में निक जोनास के साथ एक बेहद रोमांटिक करवाचौथ का किस्सा साझा किया, प्रियंका ने बताया कि एक बार करवाचौथ के दिन खराब मौसम और बादलों की वजह से चांद बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था, और उसी समय निक का एक बड़ा कॉन्सर्ट भी था, जब प्रियंका चांद न देख पाने के कारण अपना व्रत नहीं खोल पा रही थीं, तब निक उन्हें अपने प्राइवेट जेट में लेकर बादलों से भी ऊपर चले गए, वहां से प्रियंका ने चांद देखा और हवा में ही अपना व्रत खोला, निक के इस ‘ग्रैंड जेस्चर’ ने न सिर्फ प्रियंका को भावुक कर दिया, बल्कि शो पर मौजूद दर्शकों का दिल भी जीत लिया.
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In