800
Premanand Maharaj Video: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे राधा-कृष्ण के टैटू (Radha Krishna Tattoo) को लेकरर एक खास बात कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि शरीर पर देवी-देवताओं के नाम या चित्र का टैटू बनवाना शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं माना गया है. उनके इस बयान को सुनकर कई लोग सोच में पड़ गए है और कुछ ने तो अपने टैटू हटवाने का फैसला भी कर लिया है.