Home > वीडियो > शख्स ने हाथों पर गुदवा रखा था राधा-कृष्ण का नाम…Premanand Maharaj ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आप भी आज ही हटवा लेंगे अपना टैटू

शख्स ने हाथों पर गुदवा रखा था राधा-कृष्ण का नाम…Premanand Maharaj ने कही ऐसी बात, जिसे सुनकर आप भी आज ही हटवा लेंगे अपना टैटू

Premanand Maharaj Video: प्रेमानंद महाराज बेहद ही प्रसिद्ध कथावाचक है. इनकी आए दिन कई तरह की वीडियो देखने को मिलती हैं. जिसमें वह तरह-तरह की बातें अपने भक्तों को समझाते नजर आते हैं.

By: Nandani shukla | Published: November 4, 2025 12:27:13 PM IST

Premanand Maharaj Video: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे राधा-कृष्ण के टैटू (Radha Krishna Tattoo) को लेकरर एक खास बात कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया  कि शरीर पर देवी-देवताओं के नाम या चित्र का टैटू बनवाना शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं माना गया है. उनके इस बयान को सुनकर कई लोग सोच में पड़ गए है और कुछ ने तो अपने टैटू हटवाने का फैसला भी कर लिया है. 

संबंधित खबरें

Advertisement