Home > वीडियो > क्या फिर दिखेगी वही केमिस्ट्री? Bigg Boss के बाद पहली बार दिखीं Pranit More और Malti Chahar की जोड़ी!

क्या फिर दिखेगी वही केमिस्ट्री? Bigg Boss के बाद पहली बार दिखीं Pranit More और Malti Chahar की जोड़ी!

बिग बॉस 19 के बाद दुबई में हुए एक गेट-टुगेदर में Pranit More और Malti Chahar पहली बार साथ नजर आए, जहां उनके दोस्तों ने पुरानी कड़वाहट खत्म कर उनका पैच-अप करवाया.

By: Sumaira Khan | Published: January 7, 2026 8:00:01 AM IST

Bigg Boss 19 के सबसे चर्चित प्रतियोगी Pranit More और Malti Chahar, जिनके बीच शो के आखिरी दिनों में कड़वाहट आ गई थी, आखिरकार दुबई में एक साथ नजर आए, शो के दौरान एक टास्क में हुई गलतफहमी और मालती के बेघर होने के समय दोनों की बात बंद थी, हाल ही में, उनके साथी प्रतियोगियों Awez Darbar और Ashnoor Kaur ने दुबई में एक गेट-टुगेदर के दौरान इन दोनों की दोस्ती को फिर से जोड़ने (Patch-up) में मदद की, वायरल वीडियो में दोनों को मुस्कुराते और साथ बैठे देखा गया, जिससे उनके प्रशंसकों (#Manit) के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement