Home > वीडियो > Orry के नाम पर बवाल! पूछताछ में कई ‘स्टार किड्स’ का खुलासा, ड्रग्स केस में कौन-कौन जाएगा अंदर?

Orry के नाम पर बवाल! पूछताछ में कई ‘स्टार किड्स’ का खुलासा, ड्रग्स केस में कौन-कौन जाएगा अंदर?

Orry In 252 Crore Drug Case: ओरी जिसका असली नाम ओरहान अवतरमणी (Orhan Awatramani) से जुड़े मामले ने एंटरटेनमेंट और सोशल मीडिया सर्कल में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है, पूछताछ के दौरान कुछ नए नाम सामने आने की चर्चा ने मामले को और पेचीदा बना दिया है, जांच एजेंसिया फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं.

By: Nandani shukla | Published: November 26, 2025 6:16:30 PM IST

Orry In 252 Crore Drug Case: ओरी जिसका असली नाम ओरहान अवतरमणी (Orhan Awatramani) से जुड़े मामले ने एंटरटेनमेंट और सोशल मीडिया सर्कल में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया है, पूछताछ के दौरान कुछ नए नाम सामने आने की चर्चा ने मामले को और पेचीदा बना दिया है, जांच एजेंसिया फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि असल में कौन-कौन इस केस से जुड़ा है,अधिकारियों ने अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी या स्टार-किड के खिलाफ कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच के दायरे के बढ़ने से लोगों में उत्सुकता और हलचल साफ देखी जा रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement