Home > वीडियो > Orry ने कर दिया Celebs का जीना हराम! अपने लिए मांगी 2 बीवी, बोलें – मेरी शादी कराओ वरना…

Orry ने कर दिया Celebs का जीना हराम! अपने लिए मांगी 2 बीवी, बोलें – मेरी शादी कराओ वरना…

Orry Viral Funny Video: सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी (Orry) ने सेलेब्रिटीज के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनसे अपने लिए दो बीवियां मांगते हुए दिख रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर उनकी शादी नहीं हुई तो वह कुछ कर देंगे, यह फनी ड्रामा देखकर फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 11, 2025 1:02:47 PM IST

Orry Viral Funny Video: सेलेब्रिटीज के साथ अपनी पार्टीज के लिए मशहूर ऑरी (Orry) ने हाल ही में एक नया और मजेदार फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नाटकीय अंदाज में दो पत्नियां मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी शादी कराओ, वीडियो में उनकी धमकी और सेलेब्स के रिएक्शन देखकर फैंस को खूब मजा आ रहा है, जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement