449
Little Girl Singing Video: सोशल मीडिया पर 1.5 साल की एक नन्ही बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मासूम ने अपनी प्यारी सी आवाज में ‘लुका-छुपी’ गाना गाया, जिसे सुनकर लोग भावुक हो गए. उसकी मीठी वाणी और मासूमियत ने सभी का दिल जीत. वीडियो पर लोग प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है-दिल पिघल गया, तो कोई लिखा रहा है-इतनी छोटी उम्र में इतना टैलेंट!
You Might Be Interested In
You Might Be Interested In