Home > वीडियो > बुज़ुर्ग की अर्थी पर ‘DJ नाइट’! मातम में ‘शोक-छोड़’ नाचे लोग, वायरल वीडियो देख सब बोले, ये कैसा अंतिम संस्कार?

बुज़ुर्ग की अर्थी पर ‘DJ नाइट’! मातम में ‘शोक-छोड़’ नाचे लोग, वायरल वीडियो देख सब बोले, ये कैसा अंतिम संस्कार?

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुज़ुर्ग के अंतिम संस्कार के दौरान कुछ लोग ‘DJ नाइट’ करते नजर आए, जहां माहौल मातम का होना चाहिए था, वहीं लोग ‘शोक छोड़ नाचते’ दिखे.

By: Nandani shukla | Published: October 24, 2025 8:03:37 PM IST

Funeral DJ Night: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुज़ुर्ग के अंतिम संस्कार के दौरान कुछ लोग ‘DJ नाइट’ करते नजर आए, जहां माहौल मातम का होना चाहिए था, वहीं लोग ‘शोक छोड़ नाचते’ दिखे, इस अनोखे अंतिम संस्कार को देखकर नेटिजन्स हैरान रह गए और कहने लगे — “ये कैसा संस्कार है, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर बहस कर रहे हैं — कुछ इसे ‘खुशी से विदाई’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे ‘परंपराओं का मज़ाक’ बता रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement