Home > वीडियो > Nikki Tamboli स्टाइलिश लुक में भी नहीं बची Trollers से, जींस के कलर को लेकर खींची तांग…

Nikki Tamboli स्टाइलिश लुक में भी नहीं बची Trollers से, जींस के कलर को लेकर खींची तांग…

Nikki Tamboli : निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं, लेकिन ट्रोलर्स ने उन्हें चुप नहीं छोड़ा, उनके जींस के रंग पर मजाक उड़ाया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, निक्की (Nikki) का अंदाज और फैंस की प्रतिक्रियाएं लोगों का ध्यान खींच रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: October 1, 2025 9:03:16 AM IST

Nikki Tamboli : निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुईं, लेकिन फैंस और ट्रोलर्स ने उन्हें भी नहीं छोड़ा, उनके जींस के कलर को लेकर मजाक किया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया, अब निक्की (Nikki) का यह लुक और फैंस की प्रतिक्रियाएं चर्चा का विषय बन गई हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement