Home > वीडियो > Bold Dress में ‘पहाड़ी जूड़ा’ कौन है ये Actress जिसने सिर पर खड़ा कर लिया मजाक का ‘एवरेस्ट’?

Bold Dress में ‘पहाड़ी जूड़ा’ कौन है ये Actress जिसने सिर पर खड़ा कर लिया मजाक का ‘एवरेस्ट’?

Nia Sharma Video: टीवी की बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा अपने एक हालिया लुक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं, उन्होंने एक ग्लैम आउटफिट के साथ जो विशालकाय और अति-ऊंचा हेयर बन (जूड़ा) बनाया था, लोगों ने उसका खूब मजाक उड़ाया और कहा कि यह किसी पहाड़ या एवरेस्ट से कम नहीं है, जिससे उनका 'बोल्ड लुक' हंसी का पात्र बन गया.

By: Sumaira Khan | Published: November 4, 2025 10:56:27 AM IST

Nia Sharma Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा, जो अपने बिंदास फैशन के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में एक ऐसे लुक में सामने आईं कि तारीफ कम और बेइज्जती ज्यादा हुई, उनका आउटफिट तो बोल्ड और ग्लैमरस था, मगर उनके पर टिके अजीबोगरीब और विशालकाय जूड़े ने सारा खेल बिगाड़ दिया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस हेयरस्टाइल को देखकर तंज कसा और कहा, बहन, इससे ऊंचा तो सच में पहाड़ ही होगा! कई ने इसे ‘ग्रेविटी को चुनौती’ बताया, तो कुछ ने मजाक में पूछा कि क्या वह इसमें कुछ छिपाकर ले जा रही हैं, इस एक हेयर बन ने एक्ट्रेस के ‘बोल्ड लुक’ को ‘मजाक के पहाड़’ में बदल दिया. 

संबंधित खबरें

Advertisement