Home > वीडियो > लाइव कॉन्सर्ट में Neha Kakkar को देखकर यूजर्स ने उड़ाया मजाक, हाइट देख, लोगों ने कहा – गाना गा रही हो या…?

लाइव कॉन्सर्ट में Neha Kakkar को देखकर यूजर्स ने उड़ाया मजाक, हाइट देख, लोगों ने कहा – गाना गा रही हो या…?

Neha Kakkar Live Performance: नेहा कक्कड़ को उनके हालिया लाइव परफॉर्मेंस के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया, यूजर्स ने उनकी कम हाइट की वजह से उन्हें 'बच्चा' बताकर मजाक उड़ाया और उनकी सिंगिंग को भी 'बकवास' बताया, जिससे फैंस बहुत निराश हुए.

By: Sumaira Khan | Published: November 17, 2025 12:34:28 PM IST

Neha Kakkar Live Performance: एक लाइव स्टेज शो के दौरान नेहा कक्कड़ की परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल होने के बाद, उन्हें सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, उनकी गायन शैली को ‘बेसुरा’ और उनकी मंच पर हरकतों को ‘ओवर-एक्टिंग’ बताकर ट्रोल किया गया, सबसे ज्यादा मजाक उनकी हाइट को लेकर उड़ाया गया, जिसके चलते कई लोगों ने उन्हें ‘स्टेज पर नाचता हुआ बच्चा’ कहकर तंज कसा.

संबंधित खबरें

Advertisement