Home > वीडियो > Neha Kakkar की हाइट पर उड़ा मजाक, फैंस ने कहा – Autotune क्वीन के पास ना तो हाइट और ना ही टैलेंट!

Neha Kakkar की हाइट पर उड़ा मजाक, फैंस ने कहा – Autotune क्वीन के पास ना तो हाइट और ना ही टैलेंट!

Neha Kakkar : नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की हाइट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया, फैंस ने कहा, “ऑटो-ट्यून क्वीन के पास ना हाइट है और ना ही टैलेंट, नेहा (Neha) ने हाई हील्स पहनी यही हाइट को लंबा दिखाने को, लेकिन ट्रोल्स ने और भी ज्यादा तंज कसे.

By: Sumaira Khan | Published: September 18, 2025 12:58:33 PM IST

Neha Kakkar : नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर हैं, इस बार मामला उनके गाने या परफॉर्मेंस का नहीं, बल्कि उनकी हाइट का है, लेटेस्ट इवेंट में नेहा (Neha) ने स्टाइलिश हाई हील्स पहनकर एंट्री मारी, नेहा (Neha) ने हाई हील्स पहनी यही हाइट को लंबा दिखाने को, लेकिन फैंस का ध्यान उनकी ड्रेस से ज्यादा उनकी हाइट पर गया.

कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजाक उड़ाने लगे—किसी ने उन्हें “ऑटो-ट्यून क्वीन” कहते हुए लिखा कि उनके पास ना हाइट है और न टैलेंट, तो किसी ने उनकी हील्स को लेकर तंज कसा कि “हील्स पहनकर भी आसमान तक नहीं पहुंच पाई, मीम्स और फनी कमेंट्स से इंटरनेट भर गया और नेहा (Neha) का ये लुक पल में ट्रोल्स का हॉट टॉपिक बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement