Home > वीडियो > Bigg Boss से निकलते ही Neelam Giri ने शुरू की ‘बचकाना हरकतें’, यह वीडियो देखते ही लोग हुए हंसी से लोट-पोट!

Bigg Boss से निकलते ही Neelam Giri ने शुरू की ‘बचकाना हरकतें’, यह वीडियो देखते ही लोग हुए हंसी से लोट-पोट!

Neelam Giri After Bigg Boss: हाल ही में 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के तुरंत बाद, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बच्चों जैसे खेल खेलती नजर आ रही हैं, उनका यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया और फैंस ने उनकी यह शरारती और मजेदार साइड देखकर बेहद खुशी जताई, जिससे यूजर्स हंसी से लोट-पोट हो गए.

By: Sumaira Khan | Published: November 15, 2025 1:59:10 PM IST

Neelam Giri After Bigg Boss: नीलम गिरी ने ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर अपने सीरियस और इमोशनल अवतार से बाहर निकलते ही अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है, उन्होंने एक इंस्टाग्राम रील या वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बहुत ही हास्यास्पद (Hilarious) तरीके से कोई बचकाना गेम खेलती हुई दिखाई दे रही हैं.

घर के अंदर के तनाव के बाद उनका यह मस्ती भरा अंदाज फैंस को इतना पसंद आया कि वीडियो मिनटों में वायरल हो गया, कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ‘Bigg Boss’ में उन्हें नीलम का यह ‘क्यूटनेस’ वाला पहलू देखने को नहीं मिला था, सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर ‘हंसी से लोट-पोट’ होने की बात कह रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement