473
Rashmika Mandanna: एयरपोर्ट (Airport) पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का फैंस के साथ स्वीट और नजाकत भरा बिहेवियर (Behaviour) सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल, उनके प्यारे अंदाज और फैंस के साथ दिल से इंटरैक्शन ने सभी उजर्स का दिल पिघला दिया, लोग कहते दिखे की भाई इसी वजह से रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नेशनल क्रश (National Crush) बन गईं हैं, वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर फैंस उनके अदाओं की भी तारीफ कर रहे हैं.