Home > वीडियो > 20 साल के सक्षम को चुकानी पड़ी जाति की कीमत जान से! नांदेड़ ऑनर किलिंग ने हिलाया देश, आंचल ने दिखाया सच्चा प्यार…

20 साल के सक्षम को चुकानी पड़ी जाति की कीमत जान से! नांदेड़ ऑनर किलिंग ने हिलाया देश, आंचल ने दिखाया सच्चा प्यार…

Saksham Murder Case: महाराष्ट्र के नांदेड़ में अंतरजातीय प्रेम के चलते 20 वर्षीय सक्षम टटे की निर्ममता से हत्या कर दी गई, इस बर्बरता के जवाब में, उनकी प्रेमिका आंचल ने सक्षम के शव से सिंदूर लगाकर विवाह किया और समाज के सामने अपने प्रेम की जीत का ऐलान किया, यह घटना जातिगत हिंसा के खिलाफ कठोर कार्रवाई, त्वरित न्याय और प्रेम की सुरक्षा की मांग उठाती है.

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 11:48:40 AM IST

Saksham Murder Case: महाराष्ट्र के नांदेड़ में 20 वर्षीय सक्षम टटे की अंतरजातीय प्रेम संबंध के कारण बर्बरता से हत्या कर दी गई, भीड़ ने सक्षम को बेरहमी से पीटा, गोली मारी और फिर सिर पत्थर से कुचल दिया, इस भयानक घटना के बावजूद, उनकी प्रेमिका आंचल ने समाज की जातिगत बर्बरता के सामने झुकने से इनकार कर दिया, सक्षम की अंतिम यात्रा के दौरान, आंचल ने उनके शव से प्रतीकात्मक विवाह किया, माथे पर सिंदूर लगाया और ऐलान किया कि उनका प्यार अमर रहेगा, यह हृदयविदारक क्षण जातिगत हिंसा और ‘ऑनर किलिंग’ के खिलाफ एक शक्तिशाली विरोध बन गया है, जो समाज के उन गहरे जख्मो को उजागर करता है जहां आज भी प्रेम को जाति के पिंजरे में कैद रखा जाता है, यह घटना कठोर कानूनी कार्रवाई, त्वरित न्याय और प्रेम के अधिकार की सुरक्षा की मांग करती है, ताकि अगला सक्षम जी सके, मरे नहीं  

संबंधित खबरें

Advertisement