Home > वीडियो > Diljit Dosanjh के गाने ‘Kufar’ पर Namrita Malla की घटिया हरकत? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल, ट्रोल्स ने पूछे तीखे सवाल!

Diljit Dosanjh के गाने ‘Kufar’ पर Namrita Malla की घटिया हरकत? वायरल वीडियो ने मचाया बवाल, ट्रोल्स ने पूछे तीखे सवाल!

Namrita Malla: दिलजीत दोसांझ के नए ट्रैक 'Kufar' पर नम्रता मल्ला का बोल्ड डांस विवादों में है, सोशल मीडिया यूजर्स उनके वल्गर और 'घटिया' डांस मूव्स की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, इस वीडियो ने मल्ला को रातोंरात वायरल कर दिया है, लेकिन अधिकतर कमेंट्स में लोग ऐसी हरकतों के पीछे की हिम्मत पर सवाल उठा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 8, 2025 8:08:22 AM IST

Namrita Malla: अभिनेत्री नम्रता मल्ला (Namrita Malla) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के नए गाने ‘Kufar’ पर डांस वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, उनका यह वीडियो ‘घटिया’ और ‘बोल्ड’ हरकतों के कारण विवादों में घिर गया है, वीडियो में दिखाए गए उनके वल्गर मूव्स पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी ‘घटिया हरकतें’ करने की हिम्मत कहाँ से आती है, जिसके कारण यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement