Home > वीडियो > Mridul के इविक्शन पर बिग बॉस की आवाज का बयान! विजय विक्रम सिंह ने आखिर बता ही दी क्या है अंदर की बात…

Mridul के इविक्शन पर बिग बॉस की आवाज का बयान! विजय विक्रम सिंह ने आखिर बता ही दी क्या है अंदर की बात…

Mridul Tiwari Eviction: बिग बॉस के घर से मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के इविक्शन के बाद माहौल गरम हो गया, इस पर बिग बॉस की आवाज ने अपने बयान से फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी, वहीं, विजया विक्रम सिंह ने खुलकर अंदर की असलियत बताई और यह साफ कर दिया.

By: Sumaira Khan | Published: November 21, 2025 1:13:00 PM IST

Mridul Tiwari Eviction: बिग बॉस के घर से मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के इविक्शन के बाद माहौल गरम हो गया, इस पर बिग बॉस की आवाज ने अपने बयान से फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी, वहीं, विजया विक्रम सिंह ने खुलकर अंदर की असलियत बताई और यह साफ कर दिया कि मृदुल के बाहर जाने के पीछे की असली वजह क्या थी, इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर चर्चा का नया मुद्दा खड़ा कर दिया है और फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement