Your browser doesn't support HTML5 video.
क्या सेलिब्रिटी और क्या आम आदमी! ट्रैफिक नियमों के आगे सब बराबर हैं, सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू (Faisal Shaikh) हाल ही में एक रूटीन ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पकड़े गए, लेकिन चर्चा उनके पकड़े जाने की नहीं, बल्कि उनके मजेदार रिएक्शन की हो रही है, फैसू ने पुलिस ऑफिसर से बड़े ही मासूम अंदाज में गुजारिश की— ‘प्लीज अंकल, चालान मत काटो… अभी दो दिन पहले ही तो भरा था!’ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि भाई, ये तो एकदम हम सबके जैसा हाल है.

