264
Monalisa on bijuriya: डायन का शानदार किरदार निभाने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने साड़ी में ऐसा जलवा बिखेरा कि फैंस उनकी हर मूव पर फिदा हो गए, उनके ठुमकों में जो दम था, वह देखने वालों को बस उसी पल में हैरान कर गया, सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की चर्चा उचाई पर पहुंच गई और फैंस ने उनके हर स्टाइल और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की, उनका बिजुरिया पर बिजली गिराना अब वायरल हो रहा है.