Home > वीडियो > The Mystery Girl: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली के साथ दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’, जानें कौन है वो?

The Mystery Girl: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली के साथ दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’, जानें कौन है वो?

जय भानुशाली और माही विज के तलाक की अफवाहों के बीच मायशा अय्यर के साथ जय की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल पैदा कर दी थी, सच्चाई सामने आने पर पता चला कि मायशा और जय के बीच भाई-बहन का पवित्र रिश्ता है और मायशा उन्हें अपना बड़ा भाई मानती हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 5, 2026 11:32:10 AM IST

मायशा अय्यर (Miesha Iyer) को लेकर हाल ही में काफी चर्चा हुई जब उन्हें जय भानुशाली के साथ स्पॉट किया गया, जिससे उनके और माही विज के तलाक की खबरों को और हवा मिली, हालांकि, जय और मायशा दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके बीच केवल भाई-बहन का रिश्ता है और वे एक-दूसरे को ‘बिग बॉस 15’ के समय से जानते हैं, मायशा ने सोशल मीडिया पर जय के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए इन अफवाहों को पूरी तरह से गलत और आधारहीन बताया है.

संबंधित खबरें

Advertisement