Home > वीडियो > अनंत अंबानी के मेहमान बने Lionel Messi, वनतारा में गजराज ‘माणेकलाल’ के साथ फुटबॉल का रोमांच!

अनंत अंबानी के मेहमान बने Lionel Messi, वनतारा में गजराज ‘माणेकलाल’ के साथ फुटबॉल का रोमांच!

Lionel Messi At Vantara: लियोनेल मेसी ने जामनगर के 'वनतारा' में हाथी माणेकलाल के साथ फुटबॉल खेलकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, अनंत अंबानी के इस खास प्रोजेक्ट में मेसी और गजराज के बीच का यह प्यारा तालमेल अब सोशल मीडिया पर वायरल है, यह पल खेल और बेजुबानों के प्रति गहरे सम्मान की एक अद्भुत मिसाल पेश करता है.

By: Sumaira Khan | Published: December 18, 2025 8:01:00 AM IST

Lionel Messi At Vantara: दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इन दिनों जामनगर के ‘वनतारा’ में अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में हैं, उन्होंने वहां के मशहूर हाथी ‘माणेकलाल’ के साथ फुटबॉल खेलकर सभी को हैरान कर दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, अनंत अंबानी के इस पशु आश्रय केंद्र में मेसी और माणेकलाल की यह दोस्ती इंसानियत और जानवरों के प्रति प्रेम का एक खूबसूरत उदाहरण पेश करती है.

संबंधित खबरें

Advertisement