102
Lionel Messi At Vantara: दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इन दिनों जामनगर के ‘वनतारा’ में अपने खास अंदाज के लिए चर्चा में हैं, उन्होंने वहां के मशहूर हाथी ‘माणेकलाल’ के साथ फुटबॉल खेलकर सभी को हैरान कर दिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, अनंत अंबानी के इस पशु आश्रय केंद्र में मेसी और माणेकलाल की यह दोस्ती इंसानियत और जानवरों के प्रति प्रेम का एक खूबसूरत उदाहरण पेश करती है.