Meghranjani Das: लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर मेघरांजनी दास (Meghranjani Das) ने हाल ही में अपने जीवन के उन पहलुओं को साझा किया है जो उन्हें सबसे अलग बनाते हैं, उन्होंने बताया कि वह स्कूल के दिनों से ही काफी चुलबुली और ‘ड्रामा क्वीन’ स्वभाव की थीं, स्थिति यह थी कि अगर उनकी पेंसिल भी नीचे गिर जाती थी, तो वह उस पर इतना ज्यादा ओवर-रिएक्ट (Over-react) करती थीं कि आसपास के लोगों को उनका यह व्यवहार पसंद नहीं आता था, लेकिन आज वही स्वभाव उनकी सबसे बड़ी ताकत और पहचान बन चुका है.
मेघरांजनी के अनुसार, उन्होंने अपने इसी स्वाभाविक चुलबुलेपन और अनोखे रिएक्शन देने के अंदाज को डिजिटल कंटेंट में बदल दिया, अब जब लोग उनसे असल जिंदगी में मिलते हैं, तो उनकी इसी सादगी और वीडियो वाले मजाकिया अंदाज की जमकर तारीफ करते हैं, जो चीजें कभी स्कूल में लोगों को ‘ओवर’ लगती थीं, आज वही सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही हैं और उन्हें एक सफल क्रिएटर के रूप में स्थापित कर चुकी हैं.