353
Rise and Fall: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी (Manisha Rani) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने वेब शो Rise and Fall में अपनी शानदार एंट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया है. बताया जा रहा है कि मनीषा के आने के बाद शो की TRP (Rise and Fall TRP) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. फैंस का कहना है कि मनीषा ने अपने कॉन्फिडेंट अंदाज, मस्तीभरे नेचर और बिंदास स्टाइल से शो में नई जान डाल दी है. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि-इसने तो पावर स्टार पवन सिंह को भी फेल कर दिया.